Bihar Politics: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार 10 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेगी. बजट सत्र के पहले दिन सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को छोड़कर बीजेपी के साथ नई सरकार बनाने के बाद 28 जनवरी को रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
अधिसूचना में कहा गया है कि आगामी सत्र में कुल 12 कार्य दिवस होंगे और राज्य का बजट 12 फरवरी को पेश किया जाएगा. यह एक हंगामेदार सत्र होने की उम्मीद है. एनडीए के बढ़ते दबाव के बाद भी आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी ने अभी तक स्पीकर का पद नहीं छोड़ा है.
बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा के स्पीकर का पद बीजेपी अपने पास रखेगी. सूत्रों ने बताया कि जिन नामों पर विचार किया जा रहा है उनमें नंद किशोर यादव और अमरेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल हैं.