Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने. इसके साथ ही RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में दोनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पैर भी छुए.
शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि BJP को लगता था विपक्ष खत्म हो जाएगा. लेकिन अब हम भी विपक्ष में हैं. पीएम मोदी (Narendra Modi) का बगैर नाम लिए नीतीश ने कहा कि 2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना. हम रहें या न रहें वे 2024 में नहीं रहेंगे. सीएम ने कहा कि मेरे साथ बीजेपी ने जो भी किया, वह ठीक नहीं था. इस कारण बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन में आने का फैसला करना पड़ा.