Bihar News: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी (Deputy Speaker Maheshwar Hazari) ने सीएम नीतीश कुमार को I.N.D.I.A गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) में पीएम बनने के लिए सभी जरूरी गुण हैं. उन्होंने ये बयान जेडीयू के तमाम प्रकोष्ठ अध्यक्षों की मीटिंग के बाद दिया. हजारी ने आगे कहा कि जब भी I.N.D.I.A गठबंधन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए नाम की घोषणा करेगा, तो वह नीतीश कुमार का ही नाम होगा.'
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए भारत में उनसे ज्यादा योग्य कोई नहीं है. डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने कहा कि 'नीतीश कुमार 5 बार भारत सरकार में मंत्री रहे हैं और 18 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. उनसे ज्यादा कोई योग्य नहीं है.' हजारी ने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही पूरे विपक्ष को एकजुट किया है इसलिए आज नहीं तो कल उनके उम्मीदवारी की घोषणा इंडिया गठबंधन की तरफ से की जाएगी.
बता दें कि इससे पहले जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और जेडीयू सरकार में कद्दावर मंत्री लेसी सिंह ने भी ये मांग कर चुके हैं. हालांकि कई जगहों पर सीएम नीतीश कुमार कह चुके हैं कि वो प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं, वो केवल विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं.