आजीवन कारावास की सजा काट रहे बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन (Farmer MP Anand Mohan) पर नीतीश सरकार मेहरबान है. राज्य सरकार ने आनंद मोहन सिंह समेत 27 कैदियों की जेल से रिहाई के संबंध में अधिसूचना जारी की है. इसके लिए 10 अप्रैल को बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में जेल नियमावली, 2012 के नियम 481 में संशोधन किया गया. दरअसल 1994 में गोपालगंज के जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या का दोषी पाए जाने के बाद आनंद मोहन को आजीवन कारावास की सजा मिली थी.
बता दें कि आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की सोमवार को सगाई थी. चेतन आनंद आरजेडी कोटे से विधायक हैं. सोमवार रात बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद पटना लौटते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, आनंद मोहन के बेटे और चेतन आनंद को आशीर्वाद देने विश्वनाथ फॉर्म पहुंचे। राजद विधायक चेतन आनंद की सगाई समारोह में जदयू-राजद समेत कई दलों के बड़े नेता दिखे। इसको लेकर आनंद मोहन 15 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर हैं. 25 अप्रैल को वो वापस सहरसा जेल जा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि 26 या 27 अप्रैल को राज्य सरकार के आदेश पर उनकी रिहाई हो जाएगी.