बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) के रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए गए विवादित बयान का मामला अभी थमा भी नहीं था, कि अब बिहार के एक और (RJD) कोटे से सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव (RJD Surendra Yadav) ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है.
मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी हर बार चुनाव जीतने के लिए आर्मी (Surendra Yadav on Army) पर हमला करवाती है. इस बार लगता है किसी देश पर हमला करवाएगी. वहीं बीजेपी ने सुरेंद्र यादव के बयान पर पलटवार किया. बीजेपी ने कहा कि नीतीश को अपनी गरिमा का ख्याल नहीं है, तभी मंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: BJP national executive meet: PM मोदी ने संबोधन में कहा, 'जो संकल्प करता है वो ही इतिहास रचता है'