बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को यह ऐलान किया कि प्रदेश में फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को ले अभियान चलेगा. सीएम ने कहा कि 'एक-एक जगह जाकर इस बारे में लोगों को बताएंगे'. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को अगर विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो प्रदेश का काफी विकास होता. भी केंद्र प्रायोजित योजनाओं का अनुपात 60 40 है.इससे राज्य को कोई फायदा नहीं हुआ. विशेष राज्य का दर्जा मिलने से हमें राशि की बचत होगी.दूसरे काम होंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आने वाले समय में अपनी यात्रा की भी बात कही है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आने वाले समय में अपनी यात्रा की भी बात कही है.उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनवरी-फरवरी में वह लोगों के बीच गांव-गांव जाकर योजनाओं का हाल लिया था. वह फिर निकलेंगे और जानकारी लेंगे.