Bihar Caste Survey: बिहार में जाति आधारित जनगणना का आंकड़ा सामने आ गया है इसमें सबसे ज्यादा जनसंख्या यादव जाति की है जो 14.26 फीसदी है जबकि रविदास 5.2 फीसदी, कोइरी 4.2 फीसदी, ब्राह्मण 3.65 फीसदी, राजपूत 3.45 फीसदी, मुसहर-3.08%, भूमिहार-2.86%, कुर्मी- 2.8%. मल्लाह- 2.6%
बनिया- 2.31%, कायस्थ- 0.60% है
जातीय जनगणना के उजागर होने के बाद राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा, "रिपोर्ट में कुछ नयापन नहीं है। जो अनुमान था वही है. आप जो बता रहे हैं वह लगभग सबको पता है... इसमें जब तक पिछड़े लोगों के क्षेत्र के हिसाब से कुछ विस्तृत आता है तब पता चलेगा कि गणना की सच्चाई क्या है... बिहार का कितना कल्याण और उत्थान हुआ? चुनाव के समय अब यह कौन सा चमत्कार करेंगे यह हर समाज के लोग समझते हैं... इनके पास ना वीजन, ना नीति और ना ही नियत है"
Bihar Caste Census: बिहार में जारी हुई जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट, जानिए किसकी है कितनी आबादी ?