बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. सोमवार को मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने इस सर्वे की रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछड़ा वर्ग 27.13%, अति पिछड़ा वर्ग 36.01 %, जनरल कैटेगरी 15.52 %, अनुसूचित जाति 19.65 % और अनुसूचित जनजाति 1.68 % है.
जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बधाई दी. बता दें कि जातिगत जनगणना बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्टस में से एक थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नीतीश कुमार ने लिखा कि, जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है. इसी के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
नीतीश ने बताया कि बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना को लेकर शीघ्र ही बिहार विधानसभा के उन्हीं 9 दलों की बैठक बुलाई जाएगी तथा जाति आधारित गणना के परिणामों से उन्हें अवगत कराया जाएगा.
ये भी देखें: JDU के कई सांसद और विधायक हमारे संपर्क में-चिराग पासवान