मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम के लेकर बीजेपी में मंथन का दौर जारी है. इस बीच शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीनों राज्यों में पर्यवेक्षक का ऐलान कर दिया. पर्यवेक्षकों के ऐलान के साथ अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है. खबर है कि शनिवार को तीनों राज्यों में विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी. जिसके बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सर्वानंद सोनेवाल, अर्जुन मुंडा और दुष्यंत को पर्यवेक्षक बनाया गया है. राजस्थान में राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. इसके साथ मध्य प्रदेश में मनोहरलाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ में रेणुका सिंह के नाम की चर्चा तेज है.