Jayram Ramesh on Bharat Ratna: डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, '5 साल से किसान संगठन मांग कर रहे हैं कि स्वामीनाथन फॉर्मूला लागू हो. ये सरकार 5 साल से इंकार कर रही है. उस पर प्रधानमंत्री और सरकार चुप हैं. ये पाखंड है. एक तरफ आप उनको भारत रत्न दे रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ आप स्वामीनाथन फॉर्मूले को नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं?'
सोनिया गांधी ने किया स्वागत
हालांकि केंद्र सरकार की ओर से वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान करने पर कांग्रेस समेत सभी दलों के नेताओं ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने नरसिम्हा राव को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा का स्वागत किया। इस बारे में पूछे जाने पर सोनिया गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'I welcome It (मैं इसका स्वागत करती हूं).'