कांग्रेस(Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)एक नए विवाद में फंस गई है. अब ये यात्रा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निशाने पर आ गई है. NCPCR ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है कि वो इस यात्रा के दौरान बच्चों (Children) का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है. आयोग ने कांग्रेस के 'जवाहर बाल मंच' पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने चुनाव आयोग से कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Kohinoor Diamond Jagannath: कोहिनूर को ब्रिटेन से वापस जगन्नाथ मंदिर लाने की मांग क्यों हो रही?
बच्चों को राजनीतिक अजेंडे के लिए इस यात्रा में किया गया शामिल
एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने चुनाव आयोग (Election Commission) को इसके लिए पत्र लिखा है. उनके मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने जो भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है. उसके सोशल मीडिया पर कई डिस्टर्बिंग फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें बच्चों को टारगेट किया जा रहा है. उनका मानना है कि बच्चों को राजनीतिक अजेंडे के लिए इस यात्रा में शामिल किया जा रहा है और पार्टी ने 'भारत जोड़ो बच्चे जोड़ो' का नारा भी दिया है. बता दें कि जवाहर लाल मंच ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 'भारत जोड़ो, बच्चे जोड़ो' अभियान चलाया है.
ये भी पढ़ें: BJP Nabanna March: पश्चिम बंगाल में हिंसक हुआ BJP का आंदोलन, पुलिस की गाड़ी फूंकी, जमकर हुई पत्थरबाजी
आयोग ने मामले का लिया संज्ञान
प्रियांक कानूनगो ने संविधान के आर्टिकल 324 और सेक्शन 29ए का हवाला देते हुए कहा कि पार्टी केवल 18 साल से ऊपर वालों के लिए होती है. इस तरह से कांग्रेस चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि शिकायत के मुताबिक आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है. एनसीपीसीआर ने चुनाव आयोग से मांग की है कि कांग्रेस की इस यात्रा की जांच की जाए और जरूरी कदम उठाया जाए.