Ladakh Election Result: लद्दाख आटोनोमस हिल डेवलेपमेंट काउंसिल (LAHDC) के चुनाव में कांग्रेस की कई सीटों पर जीत को पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा का असर बताया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह पिछले महीने लद्दाख में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' का सीधा असर है.
कांग्रेस ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ''लद्दाख-कारगिल हिल काउंसिल चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है. यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है. कांग्रेस पर लोगों के विश्वास की जीत है. मोहब्बत और विश्वास की जीत का सिलसिला जारी रहेगा. जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA.''
वहीं कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने 10 साल बाद लद्दाख हिल काउंसिल चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है.
अधिकारियों के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर एलएएचडीसी चुनावों में 22 सीटें जीतीं. अधिकारियों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने 12 सीटें जीतीं, जिससे वह सबसे बड़ी पार्टी बन गई. वहीं उसकी सहयोगी कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की. बीजेपी ने दो सीटें जीतीं, जबकि दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की.
Assembly Elections: BJP की विदाई की शुरुआत हुई, 5 राज्यों में चुनाव पर बोले खड़गे