राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई है. कांग्रेसियों ने पुलिस पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रोकने का आरोप लगाया है. जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. इस दौरान राहुल गांधी समर्थकों और गुवाहाटी पुलिस के बीच हाथापाई की भी ख़बर है.