Bharat Jodo Nyay Yatra: मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम और पश्चिम बंगाल (Asam and West Bengal) होते हुए बिहार में दाखिल हो चुकी है. राज्य में करीब दो साल बाद राहुल गांधी की एंट्री हो रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जोरदार स्वागत
इस दौरान बिहार के किशनगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया. मुस्लिम बहुल किशनगंज जिला कांग्रेस का गढ़ है और वर्तमान में यहां से कांग्रेस के सांसद हैं.
खास बात यह है कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा ऐसे समय में राज्य में प्रवेश कर रही है जब कांग्रेस के पूर्व सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिन पहले फिर से पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी के साथ नई सरकार का गठन किया है.
Bihar Politics: नीतीश कुमार के पाला बदलते ही अब बिहार में स्पीकर को हटाने की कवायद तेज