Pm narendra modi karnataka visit :आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार को कर्नाटक पहुंचे. यहां उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो (bengaluru metro) की कृष्णाराजपुरा मेट्रो लाइन के लिए व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने मेट्रो की सवारी भी की. इस दौरान उन्होंने छात्रों और लोगों से बातचीत भी की. इससे पहले पीएम मोदी ने सीएम बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में चिक्काबल्लापुर में श्री मधुसूदन साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (SMSIMSR) और 'श्री सत्य साईं राजेश्वरी मेमोरियल ब्लॉक का उद्घाटन किया
इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ और वोट बैंक के लिए कुछ दलों ने भाषाओं का खेल खेला. लेकिन सही मायने में भाषा को बल देने के लिए जितना काम होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ. कन्नड देश का गौरव बढ़ाने वाली भाषा है. कन्नड में मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई हो, इसके लिए पिछली सरकारों ने कोई कदम नहीं उठाया है. कुछ राजनीतिक दल नहीं चाहते थे कि गांव-गरीब, दलित के बेटे-बेटी डॉक्टर बन सकें.