पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta banerjee) ने बंगाल पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर अहम बयान दिया है. उनका कहना है कि इतना शांतिपूर्ण नामांकन कभी नहीं हुआ. ममता बनर्जी ने कहा है कि त्रिपूरा में तो 96% सीट पर चुनाव ही नहीं लड़ने देते, हमारे यहां 71 हज़ार बूथों में से सिर्फ 4 बूथों पर गड़बड़ हुई जिसमें से एक बूथ पर तो हमारे ही दो लोगों की हत्या कर दी गई फिर भी केंद्र सरकार की जितनी एजेंसी हैं सब हमारे खिलाफ एक हो गई हैं. ये बातें उन्होने पटना रवाना होने से पहले दी. CM ममता बनर्जी 23 जनवरी को होनेवाली विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना गई है. उनके साथ टीएमसी के महासचिव और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद हैं.
Opposition Meet: बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स, कांग्रेस ने राहुल तो AAP ने केजरीवाल को बताया भावी पीएम
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर कोलकत्ता हाईको्र्ट ने तीखी टिप्पणी की है. कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग और चुनाव आयुक्त को 82 हजार से ज्यादा केन्द्रीय बलों को तैनात करने का आदेश दिया है. इससे पहले नामांकन के दौरान भड़की हिंसा को देखते हुए हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश भी दिये हैं. बंगाल में 8 जुलाई को मतदान है.