असम में बाल विवाह को लेकर की गई गिरफ्तारी पर AIUDF के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल (badruddin ajmal) ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सब मुसलमानों को सताने के लिए किया जा रहा है.
ये भी देखे:'सेबी की समिति में अडानी के समधी,इसलिए हुई हेराफेरी',TMC सांसद महुआ मोइत्रा का दावा
इनका मिजाज मुसलमान विरोधी है-अजमल
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बदरुद्दीन अजमल ने कहा, "हमारे सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma)साहब कभी-कभी अचानक ख्वाब देखते हैं कि बहुत दिन हो गया मैंने मुसलमानों को नहीं सताया. वह नींद से उठते हैं. इसके बाद शुरू कर देते हैं कि किन-किन योजनाओं से मुसलमानों को सता सकते हैं.’’ इनका मिजाज मुसलमान विरोधी है. बता दे कि असम पुलिस ने बाल विवाह (child marriage)के खिलाफ व्यापक मुहिम के तहत अब तक 1,800 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़े:'अगर लागू हुई यह स्कीम तो 2030 तक दिवालिया हो जाएगा देश', CM खट्टर ने क्यों ऐसा कहा