Azam Khan News: पहले अखिलेश से किनारा फिर सदन की कार्यवाही से भी ! क्या करेंगे आजम?

Updated : May 23, 2022 14:41
|
Editorji News Desk

जेल से रिहाई के बाद सपा (SP) नेता आजम खान (Azam Khan) ने अपने बेटे अब्दुल्ला संग विधानसभा में सोमवार को विधायक पद (MLA) की शपथ ली. रिपोर्टस के मुताबिक शपथ के बाद आजम वापस रामपुर (Rampur) के लिए रवाना हो गए. आजम के सदन की कार्यवाही में हिस्सा ना लेने पर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि वो जल्द ही अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इन कयासों को बल लखनऊ में आयोजित सपा विधायक दल की बैठक में आजम की गैरमौजूदगी से भी मिला.

ये भी देखें । UP Budget 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा में जमकर हंगामा! महंगाई, बेरोजगारी पर घिरी योगी सरकार 

मेरे अपनों ने किए जुल्म: आजम

मालूम हो कि इससे पहले आजम के कई करीबी नेताओं ने भी सपा की बैठक से किनारा किया था और अखिलेश (Akhilesh Yadav) की बैठक के बजाए आजम रामपुर में अपने करीबियों से मिलते नजर आए थे. माना जा रहा है कि आजम ने अपने मुस्लिम वोटों को लेकर रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है. इससे पहले भी पत्रकारों से बातचीत के दौरान आजम खान ने कहा था कि सबसे ज्यादा जुल्म तो मेरे अपनों ने किए हैं. माना जा रहा है कि आजम का इशारा अखिलेश की ही तरफ था.

देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आजम

वहीं जौहर यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ की आशंका को लेकर आजम खान सोमवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और अदालत से इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की. आजम के वकील निजाम पाशा ने टॉप कोर्ट को बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुत्रु संपत्ति मामले में आजम को सशर्त जमानत देते हुए विवादित 13.8 हेक्टेयर जमीन खाली करने का निर्देश दिया है. वकील पाशा बोले कि यूपी सरकार ने कहा है कि जौहर यूनिवर्सिटी की जो बिल्डिंग है उसे खाली किया जाए.

वकील की दलील पर जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने हैरानी जताते हुए कहा कि जमानत की शर्त को जमीन से कैसे जोड़ा जा सकता है. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने याचिकाकर्ता को मेंशनिंग रजिस्ट्रार के पास जाने को कहा.

आजम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने बच्चों के हाथ में कलम देनी चाही थी और वो मिशन हमेशा जिंदा रहेगा. आजम बोले कि अगर यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग गिरा भी दी जाए तो टूटे हुए खंडहर, बनी हुई इमारतों से ज्यादा इतिहास का हिस्सा बनेंगे.

हो सकता है एनकाउंटर

मालूम हो कि इससे पहले आजम खान ने अपनी सुरक्षा को खतरा बताया था. आजम ने कहा था कि मेरा कभी भी एनकाउंटर हो सकता है, मैं नहीं जानता कि मेरा सफर कहां तक है. आजम ने पुलिस इंस्पेक्टर पर इशारों-इशारों में उन्हें एनकाउंटर की धमकी देने का आरोप लगाया था.

Azam KhanSamajwadi PartyAkhilesh Yadav

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?