UP News: उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) सुर्खियों में हैं. बीते दिनों जहां शिवपाल यादव आजम खां से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे, तो वहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने भी जेल जाकर आजम खां से मुलाकात की. इस मुलाकातों के बीच सूबे के सियासी गालियारों आजम को लेकर कायासों का बजार भी गर्म हो गया. पहले उनकी चर्चाएं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी को लेकर थी, अब वो कांग्रेस पार्टी के पोस्टर के चलते सुर्खियों में हैं. उनका एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पूरा मामला क्या है?
दरअसल, प्रयागराज में कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला (Irshad Ullah) ने आजम खान को लेकर पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर के जरिए उन्होंने आजम खान को कांग्रेस में आने का प्रस्ताव दिया. पोस्टर में लिखा है 'कांग्रेस में आइए, स्वागत है.' पोस्टर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की तस्वीर भी मौजूद है.
बताते चलें कि, हाल ही में सीतापुर जेल में आजम खान से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम मिले थे. एक घंटे की मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक मुद्दों पर भी बातचीत हुई थी. इस पोस्टर में आचार्य प्रमोद कृष्णम की भी तस्वीर है. इसके साथ ही पोस्टर जारी करने वाले नेता इरशाद उल्ला और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बाबा अभय अवस्थी की भी तस्वीर पोस्टर में मौजूद है. बता दें कि कुछ दिनों पहले इस तरह का बयानबाजी करने के लिए इरशाद को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया था लेकिन उन्हें अब फिर शहर कांग्रेस कमेटी में सचिव बना दिया गया है.