केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर चोट पहुंचाने की साजिश का आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने दावा किया कि, "CM पिनाराई विजयन के आदेश पर ही गुंडों ने उन्हें शारीरिक तौर पर क्षति पहुंचाने की कोशिश की."
गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान बोले कि, "केरल में संवैधानिक तंत्र ध्वस्त होता हुआ दिखाई दे रहा है और उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है." खबर है कि, "आरिफ मोहम्मद खान पर माकपा की स्टूडेंट यूनियन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्रों ने कथित तौर पर हमला किया."
रिपोर्ट्स की मानें तो तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान पर ये कथित हमला हुआ. हमले के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "सीएम के आदेश पर ही उन्हें चोट पहुंचाने के लिए लोगों को भेजा गया."
Petrol Diesel Rates on Dec 12, 2023: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आज कहां बदल गए रेट्स