Manipur CM N. Biren Singh: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे को लेकर कई तरह की खबरें आ रही थी, लेकिन अब उन्होंने ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया है कि वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे. बता दें कि इससे पहले कई महिलाओं ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का इस्तीफा पत्र फाड़ दिया था.
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने ट्वीट कर लिखा- 'इस महत्वपूर्ण मोड़ पर मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा.' बता दें कि मणिपुर में बिगड़ते हालातों के बीच विपक्षी दल लगातार सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
दरअसल इस खबर ने तब जोर पकड़ा था, तब सोशल मीडिया पर एक रिजाइन लेटर वायरल हुआ, जिसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. हालांकि ये लेटर फटा हुआ था, जिसमें बताया जा रहा था कि एन बीरेन सिंह के समर्थकों ने इसे ये कहते हुए फाड़ दिया था, कि उन्होंने मणिपुर के लिए बहुत काम किया और हालात को संभाल रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: Manipur Crisis: राहत शिविरों में पीड़ितों से मिले राहुल, मणिपुर हिंसा को लेकर राज्यपाल से की मुलाकात
बता दें कि मणिपुर में हिंसा को रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार लगातार इसको लेकर बैठकें कर रही है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी सरकार पर इस मामले को लेकर हमलावर हैं और वो मणिपुर दौरे पर हैं.
मणिपुर दौरे पर राहुल गांधी ने बिष्णुपुर जिले के मोइरांग शहर में दो राहत शिविरों का दौरा किया. यहां उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी बातें सुनी. जानकारी के मुताबिक राहुल ने जिन दो शिविरों का दौरा किया, वहां करीब 1000 लोग रहते हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करने के बाद शुक्रवार को कहा कि मणिपुर को शांति की जरूरत है, क्योंकि हिंसा कोई समाधान नहीं है.