Assembly Election Age: विधानसभा चुनाव लड़ने और विधायक (MLA) बनने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, एक संसदीय पैनल ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु में बदलाव की सिफारिश की है.
चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र 25 से 18 करने की सिफारिश
जिसके बाद अब तक विधानसभा चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र जो अब तक 25 साल है, उसे घटा कर 18 साल की जा सकती है. इसके पीछे संसदीय पैनल ने तर्क दिया कि इससे नीतिगत बहस के लिए नज़रिया बढ़ेगा और राजनीतिक प्रक्रिया पर भरोसा कायम होगा.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushhil Kumar Modi) की अध्यक्षता वाली समिति ने पाया है कि चुनाव में उम्मीदवारी के लिए ज़रूरी उम्र कम करने से लोकतंत्र में युवाओं को शामिल होने के समान अवसर मिल सकेंगे.