AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि, "कांग्रेस, सपा और RJD संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरती हैं. मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को आरक्षण दिए जाने का समर्थन हमारी पार्टी ने किया, "वे मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं".
ओवैसी बोले कि, "संसद में बीजेपी का एक सांसद एक मुसलमान सांसद को गाली देता है...लोग कह रहे हैं संसद में नहीं बोलना चाहिए था, बोल रहे हैं ज़ुबान खराब थी यह तो आवाम का नुमांइदा है जिसे तुमने वोट दिया और चुना... वो दिन दूर नहीं है जब देश की संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी... कहां गया आपका सबका साथ, सबका विकास?"
ओवैसी ने राहुल गांधी को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनावी मैदान में उतरने की चुनौती दी. ओवैसी ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं लेकिन मैं कहता हूं कि जमीन पर आइए और यहीं मुकाबला होगा. ओवैसी बोले कि, "यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई थी"
UP NEWS: अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस पर हुआ पथराव, 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल