हैदराबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने BRS के घोषणापत्र पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उनका कहना है कि केसीआर राज्य की जनता के लिए काम कर रहे हैं. उन्होने कहा, "हमारी जनता से गुजारिश है कि जहां हमारा उम्मीदवार है वहां हमारे उम्मीदवार को जिताएं और जहां हमारा उम्मीदवार नहीं है वहां BRS को वोट कर KCR को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाएं".
उन्होने कहा कि "BRS के घोषणापत्र में शहरी क्षेत्र में 400 रुपए में सिलेंडर देने की बात है, इससे गरीबों को फायदा होगा... इसी तरह घोषणापत्र में और भी कई जरूरी बातें हैं, मुझे यकीन है कि ये तेलंगाना की जनता के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा"
Mizoram election: कांग्रेस ने मिजोरम में जारी की 39 उम्मीदवारों की लिस्ट