Asaduddin Owaisi: इजराइल-फिलिस्तीन विवाद पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी का अहम बयान आया है. उन्होने गाजा के लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने और उनकी मदद करने की अपील पीएम मोदी से की है. ओवैसी ने इस दौरान इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को युद्ध अपराधी करार दिया.
हैदराबाद में उन्होने फिलिस्तीन के समर्थन का आग्रह करते हुए कहा, "21 लाख की आबादी में 10 लाख गाजा के गरीब लोग बेघर हो गए हैं...इजराइली हुकुमत चाहती है कि तमाम गाजा के लोगों को खाली करा दिया जाए और उन्हें सीरिया के बॉर्डर पर छोड़ दिया जाए लेकिन पूरी दुनिया खामोश है... 70 साल से इजरायल फलिस्तीन में कब्जा किया हुआ है. ये कब्जा आपको नजर नहीं आता, आपको अत्याचार नजर नहीं आता."