Asaduddin Owaisi News: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) का विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि यूसीसी के नाम पर आप मनमानी नहीं कर सकते हैं. ओवैसी ने 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पूर्व विपक्षी दलों की एकजुटता को 'चौधरियों' का समूह बताया है.
उन्होंने कहा कि यदि आप सच में बीजेपी को हराना चाहते हैं तो सही तरह की रणनीति बनाने की जरूरत है. आप बीजेपी के बनाए एजेंडे के मुताबिक नहीं चल सकते हैं. ओवैसी ने विपक्षी दलों की बैठक में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को नहीं बुलाए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम यूसीसी का बिल्कुल विरोध करेंगे. आप यूसीसी के नाम पर मनमानी नहीं कर सकते हैं. ओवैसी ने हिंदू मैरिज एक्ट को लेकर भी खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि आपने हिंदू भाई-बहनों के लिए हिंदू मैरिज एक्ट बना दिया. लेकिन ट्राइबल्स को आप हिंदू नहीं कर पा रहे हैं. जबकि ये खुद को हिंदू मानते हैं. सपिंडर रिलेशनशिप है. उसमें भी आपने कह दिया कस्टम होगा. उन्होंने कहा कि स्पेशल मैरिज एक्ट तो आप सेकुलर मानते हैं न. उसमें भी आपने प्रोहिबिटेड मैरिज लिस्ट डाल दी.
ओवैसी ने विपक्षी एकता बैठक पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आप यदि सच में बीजेपी को हराना चाहते हैं तो फर्क दिखाइए. बीजेपी ने जो एजेंडा सेट कर दिया है, आप उसी पर नहीं चल सकते हैं. आप विपक्ष की बैठक कर रहे हैं और तेलंगाना के मुख्यमंत्री को नहीं बुलाया. वह कोई मामूली आदमी नहीं हैं. वह राजनीति के प्रमुख खिलाड़ी हैं.