महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के (Devendra Fadnavis) 'औरंगज़ेब के औलाद' वाले बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पलटवार किया है.
ओवैसी ने कहा कि- 'मैं नहीं जानता था कि आप (देवेंद्र फडणवीस) इतने विशेषज्ञ हैं. तो फिर बताओ गोडसे और आप्टे (Godse-Apte) की औलाद कौन है? ' वहीं लव जेहाद (love jihad) पर भी ओवैसी भड़के. उन्होंने कहा कि- 'लव के साथ जेहाद को जोड़ना गलत है.'
यहां भी क्लिक करें: Wrestlers Protest: नाबालिग पहवान के पिता के अपनी बात से मुकर जाने के बाद Brijbhushan ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, मध्य प्रदेश के दमोह जिले में गंगा जमुना स्कूल पर हुए एक्शन को असदुद्दीन ओवैसी ने गलत बताया. AIMIM चीफ ने कहा कि जिले एसपी और कलेक्टर ने सही तथ्यात्मक रिपोर्ट दी थी.
लेकिन सीएम शिवराज इस पर विश्वास करने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन के एक खास तबके से जुड़ा होने की वजह से उसे निशाना बनाया जा रहा है. कन्वर्जन का आरोप लगाकर स्कूल मैनेजमेंट पर कार्रवाई की जा रही है.