Chandigarh Mayor Elections: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है. यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. ये बेहद चिंताजनक है.
बता दें कि चंडीगढ़ के मेयर पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने कांग्रेस समर्थित आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराकर जीत हासिल कर ली है. सोनकर को 16 वोट मिले जबकि कुमार के पक्ष में 12 वोट आए. आठ मतों को अवैध घोषित कर दिया गया.
नतीजे घोषित होते ही विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दल आप और कांग्रेस के पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर 'धोखा' देने का आरोप लगाया.
Chandigarh Mayor Election में जीती बीजेपी, AAP-कांग्रेस ने लगाया धांधली का आरोप