Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwl) ने महिला सम्मान समारोह में महिला मतदाताओं से एक खास चुनावी अपील की. केजरीवाल ने महिलाओं से कहा कि अगर उनके पति पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हैं तो उन्हें रात का खाना न परोसें. दिल्ली के सीएम ने महिलाओं से ये भी कहा कि वे अपने परिवार के सदस्यों से आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की शपथ लेने को कहें.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को एक हजार रुपये देने की आम आदमी पार्टी सरकार की 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाएगी. केजरीवाल ने महिला मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में 'आप' को वोट देने का आग्रह किया.
केजरीवाल ने कहा, ''अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने पतियों, भाइयों, पिता और इलाके के अन्य लोगों को उस व्यक्ति को वोट देने के लिए मनाएं, जो उनके लाभ के लिए काम कर रहा है.''
Kerala: छात्रों से भिड़ गई पुलिस ! तिरुवनंतपुरम में जमकर हुआ बवाल...कई छात्र हिरासत में