बिहार (Bihar ) के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) समेत 38 लोगों को चारा घोटाले (Chara Ghotala) के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ के अवैध निकासी मामले में सोमवार को रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट सजा सुनाएगी. इस बाबत विशेष जज एसके शशि की अदालत दोपहर 12 बजे से सभी दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बारी-बारी सजा सुनाएगी.
ये भी देखें । एंटी बीजेपी मोर्चा बनाने की तैयारी में जुटे K Chandrasekhar Rao, उद्धव-पवार से मिले
सजा सुनाए जाने वालों में पूर्व विधायक आरके राणा और पशुपालन विभाग के पूर्व सचिव बेक जूलियस भी शामिल हैं. 15 फरवरी को कोर्ट ने लालू समेत 75 आरोपियों को दोषी करार दिया था जिनमें से 38 को जेल की सजा सुनाई थी. बता दें कि इस मामले में कुल 99 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें से 24 आरोपी बरी किए गए थे. मालूम हो कि इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव को स्वास्थ्य कारणों से जेल प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा था और फिलहाल वो वहीं भर्ती हैं.