दिल्ली शराब घोटाले (delhi liquor scam) की जांच करते हुए अब सीबीआई(CBI) सीएम केजरीवाल(CM Kejriwal) तक पहुंच गई है. 'केजरीवाल को मिले समन पर अन्ना हजारे(anna hazare) ने प्रतिक्रिया दी है. एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए अन्ना हजारे ने कहा, ''कुछ दोष दिखाई दे रहा इसलिए पूछताछ होगी, अगर गलती की है तो सजा होनी चाहिए.'
ये भी देखे:1 दिन का विशेष सत्र बुलाएगी केजरीवाल सरकार, BJP हुई हमलावर
अगर गलती की है तो सजा होनी चाहिए
अन्ना हजारे ने आगे कहा, ''मैंने तो पहले भी एक लेटर(latter)लिखा था, शराब के बारे में क्यों सोचते हैं, अच्छी बातें सोचो, पैसे के लिए कुछ भी करना ठीक नहीं, शराब ने किसी का भला किया हो ऐसा तो कभी नहीं हुआ इसलिए अभी सीबीआई(cbi) ने जो देखा होगा तो इंक्वायरी हो रही है, अगर कोई दोष निकलता है तो पनिश (punish) करना चाहिए.''