Ankita Murdered Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) में अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में खुलासा हुआ था कि अंकिता पर VIP गेस्ट को स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव बनाया जाता था. अब इसको लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने BJP को घेरा है. कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया है कि आखिर किस VIP गेस्ट के लिए अंकिता पर दबाव डाला जा रहा था? हरीश रावत ने सोमवार को पीडि़त परिवार से मुलाकात के दौरान ये सवाल पूछा.
उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ करके उस चेहरे को बेनकाब करना चाहिए. मीडिया से बातचीत में रावत ने आगे कहा कि देवभूमि में सेक्स की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले VIP का चेहरा जनता के सामने लाना चाहिए. चाहे फिर वह किसी का भी चेहरा क्यों न हो. ऐसा चेहरा दागदार चेहरा है. उत्तराखंड ऐसे चेहरों को माफ नहीं कर सकता है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को पौड़ी के श्रीकोट गांव पहुंचे. यहां उन्होंने मृतका अंकिता भंडारी के मां और पिता से मुलाकात की. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीड़ित परिवार व ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता भी कीऔर उन्हें हालात से अवगत कराया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics : गहलोत गुट की शर्तों पर सख्त हुआ कांग्रेस आलाकमान, अजय माकन ने कहा अनुशासनहीनता
उधर, अंकिता भंडारी की मां ने भी प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. बेटी की मौत के गम से बुरी तरह टूट चुकी मां का कहना है कि उसे आखिरी बार बेटी का चेहरा तक देखने नहीं दिया गया.अंकिता भंडारी की मां ने प्रशासन से सवाल पूछा है कि उनकी बेटी के अंतिम संस्कार की आखिर इतनी जल्दी क्यों की गई? मां ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि अंतिम संस्कार से पहले वह एक बार अपनी बेटी को देख लेना चाहती थीं. कहा कि तबीयत खराब होने की वजह से वह अस्पताल में भर्ती थीं, और प्रशासन ने उन्हें बिना बताए उनकी बिटिया का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया.
ये भी पढ़ें:Indore: पति ने की हैवानियत की हदें पार, पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाला गर्म चाकू