Rahul vs AIMIM: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ AIMIM के एक नेता अदालत पहुंचे हैं. दरअसल, राहुल गांधी ने अपने पपी का नाम नूरी रखा है जो AIMIM के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान को इतना बुरा लगा कि उन्होंने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद फरहान के वकील ने कहा कि, "नूरी शब्द इस्लाम से जुड़ा है और इस्लाम धर्म में पैगंबर मुहम्मद साहब से संबंध रखता है." वकील ने ये भी कहा कि, "नूरी शब्द का जिक्र कुरान की आयत में भी है और कई मुस्लिम बच्चियों के नाम भी नूरी हैं."
AIMIM के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान के मुताबिक राहुल को माफी मांगने के लिए कहा गया है लेकिन अबतक माफी नहीं मांगी गई है. वकील ने ये भी कहा कि, "पपी का नाम बदला जाना चाहिए क्योंकि बच्चियों, बुजुर्गों और खासकर हमारे पैगंबर साहब की तौहीन की गई है."