पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह विपक्षी एकता की बैठक के बाद पहली बार गुरुवार को बिहार पहुंचे और विपक्ष पर जमकर बरसे. लखीसराय की हुंकार रैली में शाह ने राहुल गांधी से लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और विपक्षी एकता को भी जमकर लताड़ा. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह बोले कि कांग्रेस पिछले 20 सालों से राहुल को लॉन्च करने में ही लगी हुई है लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है.
विपक्षी एकता पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि बिहार में इकट्ठा हुईं 20 पार्टियों के नेता वहीं हैं जिन्होंने 2014 तक 20 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया. इस दौरान नीतीश पर वार करते हुए शाह बोले कि बिहार जय प्रकाश नारायण की भूमि है लेकिन नीतीश कुमार सत्ता के लिए सारे सिद्धांतों को त्याग रहे हैं.
शाह ने पूछा कि क्या नीतीश पर भरोसा किया जा सकता है? नीतीश की राजनीति इंदिरा गांधी की खिलाफत से हुई और फिर उन्होंने लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले का विरोध किया और अब वो किस मुंह से कांग्रेस-RJD के साथ बैठे हैं. शाह ने कहा कि नीतीश कुमार आज घोटाला करने वाले लोगों के साथ हैं. नीतीश कुमार को पलटू बाबा बताते हुए शाह ने कहा कि पलटू बाबा पीएम मोदी की वजह से सीएम बने लेकिन आज पलटू बाबा पूछते हैं मोदी ने क्या काम किए.
Jaishankar Slams Canada: कनाडाई सरकार को विदेश मंत्री एस जयशंकर की फटकार, कही ये बात...