SC verdict on Article 370: गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को देश को आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद से मुक्त एक "नए और विकसित कश्मीर" के निर्माण की शुरुआत हो गई है. उन्होंने कहा कि उचित समय पर जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा.
राज्यसभा में बोलते हुए अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया. शाह ने कहा कि अब केवल 'एक संविधान, एक राष्ट्रीय ध्वज और एक प्रधान मंत्री' होगा.
अमित शाह ने कहा, "एक बात तो सर्वविदित है कि अगर असामयिक युद्धविराम नहीं हुआ होता तो आज पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) नहीं होता. मैं एक बयान पढ़ना चाहूंगा. यह जवाहरलाल नेहरू का उद्धरण है. उनको तो मानोगे या नहीं मानोगे कि उन्होंने गलती की है. इसे स्वीकार करें."
जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल और J&K पुनर्गठन संशोधन बिल राज्यसभा में पास