केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने 'न्यूज 18 के एक कार्यक्रम में कहा कि हम सत्ता के दुरुपयोग के भुक्तभोगी हैं, UPA सरकार में फर्जी मुठभेड़ के मामले में नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए मुझ पर दबाव डाला गया.
मेरे ऊपर भी फर्जी एनकाउंटर का झूठा केस किया गया. नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक राज्य ने एसआईटी बनाई, लेकिन हमने कभी हाय तौबा नहीं की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अकेले ऐसे नेता नहीं हैं जिन्होंने अदालत की ओर से दोषी ठहराए जाने के बाद सदन की सदस्यता गंवाई है. इसे लेकर होहल्ला मचाने की जरूरत नहीं है.