केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले CAA को लागू किया जाएगा. नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) पर अमित शाह ने कहा कि 2019 में कानून पारित हुआ था. इस संबंध में नियम जारी करने के बाद लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा. शाह ने कहा, 'सीएए देश का कानून है, इसका नोटिफिकेशन निश्चित रूप से हो जाएगा. चुनाव से पहले ही सीएए को अमल में आना है इसमें किसी को कंफ्यूजन नहीं रखना है.'
ये भी पढ़ें: Viral: एक्सीडेंट तो छोड़िए गाड़ी पर डेंट तक नहीं लगेगा, ट्रक ड्राइवर ने ढूंढा अनूठा तरीका...देखें Video
गृह मंत्री ने कहा, मैं क्लियर करना चाहता हूं कि CAA किसी की भी नागरिकता छीनने का कानून नहीं है. यह नागरिकता देने का कानून है. उन्होंने कहा, 'CAA के खिलाफ इस देश के अल्पसंख्यकों को विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों को भड़काया जा रहा है. देश में किसी की भी नागरिकता CAA छीन ही नहीं सकता क्यों कि इसमें ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं है.