Amit Shah in Manipur: तीन दिवसीय दौरे को दौरान बुधवार को मणिपुर (Manipur) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मोरेह में कुकी और दूसरे समुदायों के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को मणिपुर के इंफाल में मेइती राहत शिविर का दौरा किया. यहां उन्होंने नागरिक समाज संगठनों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया. प्रतिनिधियों ने राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सरकार की पहल के लिए मजबूत समर्थन व्यक्त किया.
हेलीकॉप्टर सेवा सुनिश्चित करने का निर्देश
गृह मंत्री शाह ने कहा कि हिंसाग्रस्त पहाड़ी क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में तेजी लाने को कहा है. साथ ही चुराचांदपुर, मोरेह, कांगपोकपी में आपातकालीन जरूरतों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा सुनिश्चित की जाएगी.
10-10 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान
इससे पहले अमित शाह ने मुख्यमंत्री से मंगलवार को बैठक की थी. इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मणिपुर हिंसा में करीब 80 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई लोग इस हिंसा में प्रभावित हुए हैं.