Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना के सूर्यापेट में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनी तो तेलंगाना का अगला मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा. शाह ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य गरीब कल्याण है और KCR व कांग्रेस का लक्ष्य परिवार कल्याण है. परिवार कल्याण में विश्वास रखने वाली पार्टियां तेलंगाना को आगे नहीं बढ़ा सकती हैं. तेलंगाना को सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही आगे बढ़ा सकती है.
अमित शाह ने कहा कि मैं आज तेलंगाना की जनता को कहना चाहता हूं, आप भाजपा को अपना आशीर्वाद दीजिए, भाजपा की सरकार बनाइए. भाजपा का अगला तेलंगाना का मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा. ये हमने तय किया है.
शाह ने कहा, "मैं आज तेलंगाना की जनता को बताने आया हूं कि तेलंगाना का भला न ही TRS कर सकती है, न ही कांग्रेस कर सकती है, तेलंगाना को संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का काम केवल और केवल, भाजपा ही कर सकती है. तेलंगाना में भाजपा के खिलाफ लड़ने वाली दोनों पार्टियों (TRS और कांग्रेस) का लक्ष्य तेलंगाना की जनता का भला करना नहीं है, KCR, KTR को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. ये दोनों परिवारवादी पार्टियां हैं. ये तेलंगाना का भला नहीं कर सकती."
Chhattisgarh Election: अमित शाह का दावा- BJP सरकार बनी तो नक्सल समस्या से मुक्त होगा छत्तीसगढ़