Akhilesh Yadav: कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (Subrata Pathak) पर हमला बोलते हुये समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (SP) अखिलेश यादव ने कहा कि खैनी-पान खाकर संसद में प्रवेश करनेवाले कन्नौज (kannauj) के विकास के बारे में क्या सोचेंगे.
ये भी पढ़ें: UP NEWS: युवक को किन्नर से हुआ प्यार, मंदिर में फेरे लेकर बने 7 जन्मों के साथी
दरअसल, शुक्रवार को मीडिया ने अखिलेश से पूछा की कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने बयान दिया है कि शिवपाल सिंह यादव को सपा से इसलिए हटाया गया, क्योंकि वह गुंडई करते थे और गुंडों को पार्टी में जोड़ रहे थे. इसी के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि आप उनसे कहिए कि पान-खैनी खाना छोड़ दें और कन्नौज के विकास पर ध्यान दें.