कभी बुआ और भतीजे की जोड़ी बन चुनावी मैदान में उतरे अखिलेश-मायावती का ये रिश्ता भी हार के साथ हवा हो गया. अब अखिलेश यादव(Akhilesh yadav) बीएसपी सुप्रीमो या यूं कहें कि अपनी बुआ पर निशाना साधा है और उनपर बीजेपी(BJP) के साथ होने का आरोप लगाया है.
ये भी देखें: डिप्टी CM के बाद अब सीएम केजरीवाल जांच के घेरे में, स्टांप ड्यूटी चोरी का आरोप
अखिलेश यादव ने बीएसपी सुप्रीमो पर साधा निशाना
खबरों के मुताबिक, अखिलेश यादव ने कहा कि "बहुजन समाज पार्टी वही काम करती है जो बीजेपी कहती है. अगर 2017 के चुनाव में और पिछले चुनाव में बसपा ने बीजेपी की मदद नहीं की होती तो उनकी सरकार नहीं बनी होती. आप उनके फैसलों को देख लीजिए, राष्ट्रपति चुनाव, आजमगढ़ के उपचुनाव में उन्होंने कुछ नहीं बोला और दो दिन बाद बीजेपी का समर्थन कर दिया."
अखिलेश ने कहा उनका टारगेट बीजेपी नहीं है, उनका टारगेट सपा है
अखिलेश ने कहा कि उनका टारगेट बीजेपी नहीं है, उनका टारगेट सपा है. वे बीजेपी से नहीं लड़ रही हैं. वो तो अपनी एक बनाई हुई जेल में बंद हैं...और मुझे लगता है कि उनका जेलर दिल्ली में बैठा है."
हालांकि, बीएसपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद ये पहला मौका है, जब अखिलेश ने खुले तौर पर मायावती के खिलाफ टिप्पणी की है. बीएसपी ने जब गठबंधन तोड़ा था, उस वक्त बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश पर कई आरोप लगाए...लेकिन, तब भी उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की थी.