समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) और 27 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर निकले आजम खान (Azam Khan) के बीच लंबे समय बाद मुलाकात हुई. राज्यसभा चुनाव (rajya sabha election) से पहले हुई इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दोनों नेताओं के बीच दिल्ली के गंगाराम अस्पताल (Gangaram Hospital) में मुलाकात हुई. बता दें कि सपा के दिग्गज मुस्लिम नेता के जेल में रहते हुए अखिलेश ने उनसे मुलाकात नहीं की थी. जेल से बाहर आने के बाद आजम ने अखिलेश को लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी.
इस मुलाकात के पीछे कपिल सिब्बल (kapil Sibal) की भूमिका बताई जा रही है. कपिल सिब्बल ने ही आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिलाई है. इसके बाद अखिलेश ने उनका सपा के समर्थन से राज्यसभा जाने का रास्ता साफ कर दिया है. अखिलेश और आजम के बीच करीब 2 घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई. मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने ट्विटर पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा," अच्छी सेहत के लिए दुआएं. आप जल्द अच्छे होकर आएं!"
ये भी पढ़ें-Akhilesh के बच्चे वाले बयान पर CM योगी का तंज, बोले- राहुल और आपमें ज्यादा फर्क नहीं
सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच लोकसभा उपचुनाव को लेकर भी बातचीत हुई है. रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा का उपचुनाव होने जा रहा है. दोनों ही सीटें अखिलेश और आजम खान के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद इस्तीफे से खाली हुई हैं. ऐसे में दोनों नेताओं की मुलाकात ने यूपी में सियासी हलचल बढ़ा दी है.