समाजवादी पार्टी में बदलाव के लिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा कदम उठाया है.उन्होने यूपी के अध्यक्ष को छोड़कर पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दी है.
एसपी में बदलाव की बयार
भंग किए गये संगठनों में सभी युवा संगठन, महिला सभा और दूसरी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय, राज्य और जिला कार्यकारिणी शामिल हैं.यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मिली करारी और उसके बाद हुए उपचुनावों में करारी हार को देखते हुए अखिलेश यादव ने ये कदम उठाया है. दरअसल आजमगढ़ और रामपुर एसपी का गढ़ माना जाता है जहां पार्टी हार गयी है. इसको देखते हुए बदलाव की चर्चा की जा रही थी.
अखिलेश यादव का बड़ा एक्शन
एसपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है..ये सभी बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू कर दिये गए हैं..
इन्हें भी पढ़े: Yogi in Hyderabad: ओवैसी के गढ़ में 'सेंधमारी' करने पहुंचे सीएम योगी, श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर में की पूजा