Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि विपक्ष के नेता पहले से ही ऐसी कार्रवाई के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि जो दस साल से सत्ता में बैठे हैं यह उनके लिए नई बात नहीं हैं. यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी विपक्षी नेताओं पर ऐसी कार्रवाई करने के बाद जब जनता के बीच में जाएगी तो क्या मुंह दिखाएगी.
ये भी पढ़ें: Jammu & Kashmir: महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- 'इंडिया' गठबंधन से डरी बीजेपी
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सरकार में बैठे किसी भी अधिकारी के लिए किसी नेता को फंसाना बड़ा आसान काम है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जातीय सर्वे पूरे देश में होना चाहिए और उस हिसाब से यह भी तय होना चाहिए कि जिसकी जिनती हिस्सेदारी है उतनी उसकी भागीदारी भी हो.