उत्तर प्रदेश (UP) में अब 'चाचा-भतीजे' (Akhilesh-Shivpal) की जोड़ी टूटती नजर आ रही है. शिवपाल यादव (Shivpal yadav) के बीजेपी (BJP) में जाने की चर्चा को लेकर जब मीडिया ने अखिलेश (Akhilesh yadav) से सवाल किया तो वो भड़क गए. उन्होंने कहा कि यह समय बर्बाद करने वाला सवाल है.
गुरुवार को अखिलेश यादव ने कन्नौज (Kannauj) में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें बीजेपी पर जमकर हमला बोला और भगवा दल को लोकतंत्र का सीरियल किलर बताया. इसी दौरान मीडिया (Media) ने उनसे शिवपाल पर सवाल किया.
उधर चाचा शिवापाल यादव एक के बाद एक बीजेपी में जाने की अटकलों के सही होने का संकेत दे रहे हैं. तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने चुप्पी साध रखी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले अखिलेश ने भले ही शिवपाल यादव को मना कर साथ ले आए थे, पर इस बार आपसी मतभेद का दरार खत्म होते नहीं दिख रहा है.