आंध्र प्रदेश में हुई रेल दुर्घटना के मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि, "ट्रेनों का पलटना, दुर्घटनाग्रस्त होना, ये तमाम घटनाएं सरकार की पोल खोल रही हैं."
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी कहती थी कि उनके पास ऐसी तकनीक है, जिससे कोई चीज सामने आएगी तो उन्हें पता चल जाएगा...कैसी तकनीक है जो इन्हें बचा नहीं पा रही है? कहीं न कहीं जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है."
बता दें कि आंध्र प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हुई और 50 लोग घायल हुए. ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने कहा कि आधिकारिक जानकारी के अनुसार 13 लोगों की हादसे में जान गई.
घायलों को विजयनगरम सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.
UP News: नोएडा में डिलीवरी बॉय ने नाबालिग लड़की से किया रेप, पुलिस के साथ एनकाउंटर में हुआ घायल