Ajit Pawar Offer Sharad Pawar: उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार द्वारा एनसीपी शरद गुट के सुप्रीमो शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की पेशकश की खबरों पर कहा है कि अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को ऑफर दे सकें.
उन्होने कहा कि अजित पवार को पवार(शरद पवार) साहब ने बनाया है अजित पवार ने शरद पवार को नहीं बनाया. 60 वर्ष से भी ज़्यादा समय पवार साहब ने संसदीय राजनीति में बिताया है और 4 बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. उनका जो कद है वह बहुत बड़ा है.
आपको बता दें कि चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच 12 अगस्त को पुणे में एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में शरद पवार को 'खास ऑफर' दिया गया. टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कांग्रेस के एक पूर्व सीएम के हवाले से खबर दी है कि अजित पवार ने बैठक के दौरान शरद पवार को दो खास ऑफर दी.
पहला अगर वो लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का समर्थन करते हैं तो केन्द्र में उन्हें कृषि मंत्री या नीति आयोग का चेयरपर्सन बनाया जा सकता है. वहीं उनकी बेटी सुप्रिया सुले और जयंत पाटिल को राज्य सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है.