Bihar politics: बिहार के शिक्षामंत्री आये दिन अपने अजीबो-गरीब बयान के चलते सुर्खियों में रहतें हैं. इससे पहले उन्होंने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान (Controversial statement regarding Ramcharitmanas) दिया था. जिसके बाद उनकी काफी किरकिरी हुई थी. अब इस बार उन्होंने एकलव्य की चर्चा कर सियासी एजेंडा साधने की भरपूर कोशिश की है.
Bhiwani killings: भिवानी हादसे के बाद भरतपुर पहुंचे ओवैसी, बोले- नासिर और जुनैद शहीद
प्रो. चंद्रशेखर (Pro. chandrashekhar) ने एक ट्वीट किया है जिसकी अब जमकर चर्चा हो रही है. ट्वीट में शिक्षामंत्री लिखते हैं कि 'जिनके पुरखों ने फिरंगियों के साथ मिलकर हमारे देश के गरीबों पर जुल्म ढाए, क्या वह हम पर राज करेंगे? हम एकलव्य की संतान हैं, हमें अंगूठा देना नहीं, बल्कि जवाब देना जानते हैं. हम शहीद जगदेव बाबू की संतान कुर्बानी देना नहीं, कुर्बानी लेना जानते हैं. तैयार रहें चट्टानी एकता से इनकी जड़े हिलानी हैं.'