Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिले के हादीगाम इलाके में दो आतंकवादियों (Terrorists) ने मुठभेड़ के दौरान सरेंडर कर दिया. इन दोनों आतंगवादियों से इनके माता-पिता और पुलिस ने सरेंडर करने की अपील की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई को दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें: LPG Gas Cylinder Price Hike : आम आदमी को झटका! घरेलू LPG सिलेंडर 50 रुपए महंगा
गोला-बारूद बरामद
हालांकि दोनों आतंकवादियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. बता दें कि पिछले कई महीनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार मुठभेड़ हो रही है. अब तक कई आतंकियों और उनके कमांडरो का सफाया किया जा चुका है. इस कड़ी में बुधवार की यह घटना सामने आई है.
ये भी पढ़ें: Maa Kaali Row: महुआ मोइत्रा पर भोपाल में FIR, TMC ने झाड़ा पल्ला-BJP भी अड़ी, जानें पूरा मामला