एनसीपी अजित गुट के बाद अब मोदी कैबिनेट में शिवसेना शिंदे गुट को एक भी कैबिनेट पद नहीं मिलने पर नाराजगी सामने आई है. पार्टी के चीफ व्हिप श्रीरंग बारणे का कहना है कि उनकी पार्टी के पास 7 सीटें हैं इसके बावजूद एक भी कैबिनेट पद नहीं दिया गया और एक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया. जबकि एनडीए के घटक दलों को एक सीट मिलने पर भी कैबिनेट में जगह दी गई. श्रीरंग बारणे ने कहा है कि हम कैबिनेट में जगह की उम्मीद कर रहे थे. मांझी के एक सांसद हैं, अनुप्रिया अपना दल की एकमात्र सांसद हैं. जेडीएस के दो सांसद हैं उन्हें कैबिनेट में जगह दी गई है जबकि 7 सीटें मिलने के बावजूद शिवसेना को एक राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिया गया.
आपको बता दें कि एनसीपी अजित गुट ने भी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लेने से इनकार कर दिया था और मंत्रिमंडल में पार्टी को जगह नहीं मिल पाई. पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वो पहले कैबिनेट मंत्री थे लेकिन अब उनका डिमोशन हो रहा था. उन्हें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का पद दिया जा रहा था इसलिए उन्होने मंत्री बनने से इनकार कर दिया.